SSC Exam Calendar 2025 जारी: पूरे साल की परीक्षाओं की तारीखें घोषित, CHSL से लेकर CGL तक की डिटेल यहां देखें

SSC Exam Calendar 2025 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर आ चुकी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने वर्ष 2025 का एक्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में SSC ने पूरे साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं की डिटेल्स दी हैं, जिसमें CHSL, CGL, MTS, GD Constable, Delhi Police, Stenographer, JHT और अन्य परीक्षाएं शामिल हैं।

अगर आप SSC की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह कैलेंडर आपके लिए बेहद जरूरी है। इसमें आपको परीक्षा की संभावित तिथियां, नोटिफिकेशन रिलीज डेट, और एग्जाम डेट्स की जानकारी एक साथ मिल जाएगी।

SSC ने कब और क्यों जारी किया ये कैलेंडर

SSC हर साल की तरह इस बार भी साल की शुरुआत में अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर लेकर आया है। इस बार आयोग ने 2025 की भर्तियों के लिए ये डेट्स 21 मार्च 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की हैं।

इस कैलेंडर के जरिए उम्मीदवारों को पहले से पता चल जाएगा कि किस महीने कौन-सी परीक्षा होगी, जिससे तैयारी का शेड्यूल बेहतर बनाया जा सके।

जानिए कौन-कौन सी परीक्षाएं कब होंगी

यहां हम आपको SSC Exam Calendar 2025 की प्रमुख परीक्षाओं की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप एक नजर में समझ सकें कि कब क्या होने वाला है।

परीक्षा का नामनोटिफिकेशन रिलीज डेटआवेदन की आखिरी तारीखपरीक्षा की संभावित तारीख
CHSL 20252 अप्रैल 20251 मई 2025जून-जुलाई 2025
MTS 202527 मई 202526 जून 2025जुलाई-अगस्त 2025
GD Constable 202527 अगस्त 202526 सितंबर 2025दिसंबर 2025-जनवरी 2026
CGL 202511 जून 202510 जुलाई 2025सितंबर-अक्टूबर 2025
Delhi Police SI (CPO)15 जनवरी 202513 फरवरी 2025मई 2025
Stenographer Grade C & D16 जुलाई 202514 अगस्त 2025अक्टूबर 2025
JHT (Junior Hindi Translator)23 जुलाई 202521 अगस्त 2025अक्टूबर 2025

नोट: ये सभी तिथियां संभावित हैं और SSC द्वारा बदली भी जा सकती हैं। इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

क्यों जरूरी है ये एग्जाम कैलेंडर

  • उम्मीदवारों को पहले से अपने एग्जाम और अप्लाई डेट्स का पता चल जाता है
  • तैयारी की योजना बनाने में मदद मिलती है
  • नोटिफिकेशन मिस होने का खतरा नहीं रहता
  • टाइम मैनेजमेंट आसान हो जाता है
  • एक से ज्यादा परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को प्राथमिकता तय करने में सुविधा होती है

कहां से चेक करें पूरा कैलेंडर

आप SSC का ऑफिशियल एग्जाम कैलेंडर 2025 इसकी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी पूरा कैलेंडर एक नजर में देख सकते हैं ।

इन्हे भी पढ़ें : IBPS SO Mains Score Card 2025: डायरेक्ट लिंक से ऐसे चेक करें अपना स्कोर

Leave a Comment